भारत सरकार स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण विभाग
स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय - भारत सरकार
ICT LAB HR MSV Outbreak DM B&F Resources

हमारे बारे में

वापस जाएं

नवम्बर-2004 में विश्व बैंक की सहायता के साथ रोगों के प्रकोप की तीव्रता से जांच एवं प्रतिक्रिया हेतु आई.डी.एस.पी. की शुरूआत की गई थी । मार्च 2010 में यह परियोजना अप्रैल 2010 से मार्च 2012 तक की अवधि हेतु दो वर्ष के लिये बढा दी गई, एन.सी.डी.सी में केन्द्रीय सर्वेक्षण यूनिट एवं 9 अभिन्न राज्यों उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट््र, गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्रा प्रदेश के लिये विश्व बैंक निधि तथा वेस्ट बंगाल एवं शेष 26 राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों के लिये निधि घरेलू बजट से उपलब्ध थी । कार्यक्रम एन.एच.एम. के अंर्तगत 12वीं योजना 2012-17 के दौरान घरेलू बजट से रूपये 640 करोड़ केवल के साथ जारी है ।
दिल्ली में केन्द्रीय सर्वेक्षण यूनिट ;सी.एस.यू,द्ध सभी राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों के मुख्यालयों में राज्य सर्वेक्षण यूनिट एस.एस.यू. तथा देश के सभी जिलों में जिला सर्वेक्षण यूनिट ;डी.एस.यू.द्ध स्थापित हैं ।